
रांची: पूरा झारखंड भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. आसमान से अंगारे बरस रहे है. हर कोई झुलसा देने वाली गर्मी और उमस से हलकान और परेशान है. मगर मौसम विभाग की माने तो फिलहाल राज्य के लोगों को आसमानी आग से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. मौसम विभाग ने 16 और 17 जून के लिए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है. झारखंड के दो जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम में 16 और 17 जून को ‘गंभीर हीट वेव’ की चेतावनी जारी की गयी है. इन दोनों जिलों में हालात काबू से बाहर जा सकते है. वहीं सरायकेला खरसांवा और सिमडेगा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को भीषण से भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि राज्य में लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. राजधानी रांची में तापमान 40.3 डिग्री दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई गयी है.
ये सावधानियां बरते:
– दोपहर 11 बजे से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचे.
– हलके रंग के, ढीले, सूती कपडे पहनें.
– अपना सिर ढंके. कपडे, टोपी, या छांते का प्रयोग करें.
– खुद को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए प्यास ना लगने के बावजूद भी पर्याप्त पानी पियें.
– श्रमिक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सीधी धूप से बचे.
– ज्यादा जरुरी काम को शाम के समय निर्धारित करें.
– मवेशियों को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर के अंदर ही रखें.
– पौधे और फसलों में सिंचाई करें.
– हीट स्ट्रोक, हीट रैश या हीट क्रैम्प्स जैसी कमजोरी के लक्षण को पहचानें. जैसे चक्कर आना, सिर दर्द, पसीना और दौरे पड़ना. यदि आप बीमार या बेहोश महसूस कर रहे हो, तो तत्काल डॉक्टर के पास जाएं.