Site icon ranchilive

रांची के सेंट्रल लाइब्रेरी में बड़ा हादसा, छज्जा गिरने से छात्र मंतोष बेदिया की मौत, आश्रित को यूनिवर्सिटी में मिलेगी नौकरी, परिवार को चार लाख के मुआवजे का ऐलान

रांची. सेंट्रल लाइब्रेरी में आज हुए एक हादसे में रामगढ़ के रहने वाले छात्र मंतोष बेदिया की मौत हो गयी. मंतोष की मौत से आक्रोशित छात्रों ने रांची के मोराबादी में सड़क जाम कर दिया. मंतोष रांची में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहा था. मंतोष ने रांची के एसएस मेमोरियल कॉलेज से पिछले साल ही बीए में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया था.

आज सुबह जैसे ही वह सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए जा रहा था, तभी लाइब्रेरी का एक छज्जा ऊपर से टूटकर मंतोष के ऊपर गिर गया. मंतोष रांची में बच्चो को ट्यूशन पढ़ाकर गुजारा कर रहा था. जबकि मंतोष के पिता मजदूरी का काम करते है.

छात्रों का आरोप है कि लाइब्रेरी काफी पुराना हो गया है, मगर इसकी मरम्मत यूनिवर्सिटी की तरफ से नहीं करवाई जा रही है. लाइब्रेरी की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो गयी है. बार बार विश्वविद्यालय को इसके जर्जर होने के स्थिति की जानकारी दी जा रही थी, मगर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा एक होनहार छात्र को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा, मगर अब, चार लाख रुपये मुआवजा और घर के एक सदस्य को अनुबंध पर नौकरी का आश्वासन देकर रांची यूनिवर्सिटी ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया है.

Exit mobile version