
रांची. आर्मी जमीन घोटाला मामले में आज आइएएस छवि रंजन से ईडी ने लगभग 10 घंटे पूछताछ की है। वे सुबह साढ़े 10 बजे के करीब हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए थे। पूछताछ के बाद अभी वे ऑफिस से बाहर निकले और अपनी गाड़ी में बैठ चले गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात नहीं की। इधर ईडी सूत्रों की माने तो उनसे जमीन घोटाले को लेकर तमाम सवाल किए गए हैं। हालांकि ईडी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि जरूरत पड़ी तो उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
इसलिए बुलाए गए थे ईडी ऑफिस
रांची में आर्मी की जमीन को गलत तरीके से बेचा गया है। इसके लिए गलत कागजात प्रोड्यूश किए गए हैं। इस जमीन घोटाले में आइएएस छवि रंजन की संलिप्तता ईडी ने पायी है। ईडी ने 13 अप्रैल को इसी आर्मी जमीन घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित जमीन के कारोबार से जुड़े 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा था। छापामारी के दायरे में झारखंड के 18, बिहार के एक और पश्चिम बंगाल के दो ठिकाने शामिल हैं।