
रांची: छात्र नेता जयराम महतो ने बीते दिनों राजनीतिक पार्टी बनाने के साथ-साथ 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया. हालांकि अभी तक जयराम ने पार्टी के नाम का खुलासा नहीं किया है. मगर आगामी 17-18 जून को धनबाद के बलियापुर में पार्टी के पहले महाधिवेशन की घोषणा की जा चुकी है. जयराम महतो के राजनीति में आने के ऐलान के साथ ही ये कयास लगाए जाने शुरू हो गए है कि आखिर जयराम महतो विधानसभा या लोकसभा का चुनाव किस सीट से लड़ेंगे.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जयराम महतो की पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी. कयास लगाए जा रहे है कि गिरिडीह या धनबाद से जयराम महतो उम्मीदवार दे सकते है. वहीं, सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जयराम महतो 2024 में टुंडी या रामगढ़ विधानसभा सीट से झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ सकते है. बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि आखिर 2024 में जयराम महतो किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. और क्या उन्हें जनता का प्यार और समर्थन उसी तरह मिल पायेगा, जैसा आंदोलन के दौरान देखने को मिला.