
आजतक आपने कभी नहीं सुना होगा कि सुहागरात के बाद पति पत्नी की मौत हो गयी हो. मगर ऐसा हुआ है. इस खबर को सुनकर लोग आश्चर्य है. दरअसल यूपी के बहराइच में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां केसरगंज थाना क्षेत्र में 22 साल के प्रदीप की पुष्पा के साथ शादी हुई. शादी के बाद सुहागरात के लिए दोनों एक कमरे में गए. रात भर दोनों उसी कमरे में रहे. मगर सुबह किसी ने जब कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो लोगो को शक हुआ, जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर दूल्हा दुल्हन दोनों मृत पड़े थे. इस घटना ने सनसनी मचा दी.
मगर जितनी सनसनी इस घटना ने मचाई, उससे भी ज्यादा चर्चा मौत के कारण की हो रही है. 22 साल के प्रदीप और 20 साल की पुष्पा दोनों की युवा अवस्था अभी शुरू ही हुई थी, कि दोनों कि मौत एक ही समय में दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. इस बात पर यकीन कर पाना बेशक नामुमकिन है. मगर पोस्टमॉटम रिपोर्ट में जो सच्चाई सामने आयी है, उसके मुताबिक दंपत्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. दोनों को एक ही समय में दिल का दौरा पड़ा.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में फॉरेंसिक जांच भी हो रही है. मगर युवा पीढ़ी को जकड़ते हार्ट अटैक के मामलो को अगर गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आने वाले समय में युवा पीढ़ी के लिए ये एक विकराल संकट बन सकता है. हाल ही में कई हस्तियों की मौत भी युवावस्था में दिल का दौरा पड़ने से हुई. जिसने शोधकर्ताओं को भी हैरान कर दिया है.