रांची. राजधानी में बिजली पानी और नगर निकाय चुनाव के मुद्दे पर आज रांची महानगर बीजेपी ने त्राहिमाम यात्रा निकाला. इसमें रांची के विधायक सीपी सिंह, हटिया के विधायक नवीन जयसवाल, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय समेत अन्य कई नेता उपस्थित थे. रैली की रूप में ये लोग जिला मुख्यालय तक गए, जहां सिर पर मटका रखकर इन नेताओ ने प्रदर्शन किया.
बिजली पानी के मुद्दे पर रांची में बीजेपी ने निकाली ‘त्राहिमाम यात्रा’, सिर में मटका रखकर नेताओ ने किया प्रदर्शन
