
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से झारखंड में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी समुदाय के जीवन मरण से जुड़ी कुछ मांगे है. केंद्र सरकार से इन्हे लागू करवाने की अनुमति दी जाये. इसमें आदिवासी समाज के लिए सरना धर्म कोड लागू करना शामिल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हो, खड़िया और कुडुख भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की भी मांग की.