
खूंटी: खूंटी जेल गेट के पास एक दुष्कर्म पीड़िता की मां ने रेप के आरोपी को गोली मार दी. गोली आरोपी की बांह में लगी है. घायल आरोपी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पीड़िता की मां फरार हो गयी है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, घायल आरोपी विष्णुनाथ प्रामाणिक पश्चिम बंगाल के झालदा का रहने वाला है. वह पिछले कई वर्षो से हुटार में रह रहा है. विष्णु पर झांसा देकर 15 साल की नाबालिग को भगाने और दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ 2021 में खूंटी थाने में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था. कोर्ट में इसका ट्रायल चल रहा है. विष्णु फिलहाल जमानत पर है और सोमवार को कोर्ट में पेशी के लिए आया था. कोर्ट परिसर में विष्णु के साथ पीड़िता की मां की बहस भी हुई थी. कोर्ट परिसर के पास ही जेल है. कुछ देर बाद विष्णु कोर्ट से निकल रहा था. इसी दौरान जेल गेट के पास पीड़िता की मां ने आरोपी विष्णु पर पीछे से गोली चला दी.