Site icon ranchilive

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ी, रांची कोर्ट ने जारी किया सशरीर हाजिर होने का समन

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रिय नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती है. मोदी सरनेम मामले से जुड़े मानहानि के एक केस में आरोपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी हुआ है. सोमवार को इस मामले में राहुल गांधी के उपस्थिति की तारिख निर्धारित थी, लेकिन राहुल गांधी नहीं पहुंचे. मामले के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अनामिका किस्कू की अदालत ने अगली उपस्थिति की तारीख 16 जून को निर्धारित कर समन भेजा है.

राहुल गांधी के खिलाफ मोदी उपनाम पर टिप्पिणि को लेकर रांची कोर्ट में प्रदीप मोदी ने 23 अप्रैल, 2019 को मुकदमा किया है. जिसपर सुनवाई लंबित है. मामले में अगस्त 2022 तक पीड़क कार्रवाई पर लगी रोक समाप्त हो चुकी है. इसके बाद उपस्थिति का समन जारी किया गया है. राहुल गांधी के अधिवक्ता ने फरवरी में उपस्थिति से छूट की अर्जी दाखिल की थी, जिसे अदालत बीते तीन मई को खारिज कर चुकी है.

Exit mobile version