HeadlinesJharkhandRanchi

अडानी के शेयरों में उछाल से बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी हुए गदगद

रांची: अडानी समूह के शेयरों में उछाल से झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी खासे गदगद दिखाई दे रहे है. बाबूलाल मरांडी ने अडानी ग्रुप के शेयरों में आयी 24 फीसदी की उछाल को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज समाचार पत्रों में खबर है कि अडानी के शेयर रॉकेट की तरह उड़ रहे हैं और दो दिनों में ही 24% तक उछाल देखने को मिला है। दरसअल यह उछाल नहीं, मोदीफोबिया से ग्रसित, वैचारिक रूप से संक्रमित और भारत विरोधी शक्तियों के प्रचार तंत्र बने लोगों के मुंह पर करारा तमाचा है। भारतीयों ने अपने राष्ट्र के सेवकों पर विश्वास जताया और हिंडनबर्ग जैसी प्रोपेगैंडा वेबसाइटों की धज्जियां उड़ाईं। भारत विश्वास से भरा राष्ट्र है, हमें कमजोर करने की साजिशें कभी कामयाब नहीं होंगी। आखिर में बाबूलाल मरांडी ने लिखा #AdaniComback


अब बाबूलाल मरांडी के इस ट्वीट पर यूजर्स चुटकी ले रहे है. यूजर्स ने बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर तंज कसते हुए पूछा कि अडानी समूह के उछाल पर आप क्यों उछल रहे है? एक यूजर ने लिखा कि अडानी के लिए इतना उतावला क्यों हो रहे है?? क्या रिश्ता है भाजपा और अडानी का? शेयर मार्केट तो चढ़ता उतरता है लेकिन भाजपाई जिस तरह से अडानी के लिए गिर रहे है वो काबिले तारीफ है.

एक अन्य यूजर ने पूछा कि अडानी की तरफ से आप क्यों बैटिंग कर रहे है? अडानी के सक्सेस में आपका क्या इंट्रेस्ट है? एक तीसरे यूजर ने लिखा कि अडाणी ग्रुप के उछाल पर आप क्यों उछल रहे हैं, ये सब को पता है, यही बात हिंडनबर्ग ने बिना कहे कहीं थी. एक यूजर ने बाबूलाल मरांडी को बिजली कटौती के बारे में बताते हुए लिखा कि क्या आप बिजली समस्या के बारे में जान रहे है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button