
रांची. धुर्वा निवासी सुहानी सांगा दो दिन से लापता है. सुहानी सांगा एचईसी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के लिए अतिक्रमण अभियान के दौरान चर्चा में आयी थी. सुहानी कहां है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. अनहोनी की आशंकाओं के बीच सुहानी का परिवार सदमे में है. सुहानी कहीं भी जाती थी, तो अपनी मां को बताकर जाती थी. दो दिन पहले वह घर से बाजार जाने के नाम पर निकली, मगर लौट कर नहीं आयी. बेटी नहीं आयी तो घर वालो ने उसे कई बार फोन करने की कोशिश भी की, मगर सुहानी ने फोन नहीं उठाया. शाम तक उसका फोन स्विच ऑफ हो गया.
घर देने के लिए सीओ ने बुलाया: सुहानी सांगा के लापता होने के बीच बुधवार को अंचल अधिकारी ने सुहानी सांगा के परिवार को घर देने के लिए बुलाया था. मगर इससे पहले की सुहानी के परिवार को घर की चाभी के रूप में ख़ुशी हासिल होती. सुहानी के गुमशुदा होने की सूचना ने पूरे परिवार को गमजदा कर दिया है. सुहानी के पिता ने धुर्वा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार से सुहानी का कुछ पता नहीं है. वरीय पदाधिकारी लगातार सुहानी के परिवार वालो से मिलकर उन्हें ढांढस बंधा रहे है, साथ ही सुहानी की तलाश तेज करने का आश्वासन भी दे रहे है.