HeadlinesJharkhandPoliticsRanchi

कर्नाटक में बीजेपी की करारी हार के बाद कांग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी ने की बजरंग बली की पूजा, बोले- बजरंग बली ने कर्नाटक में भाजपा की लंका जला दी

रांची. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के हाथ से जीत निकल गयी है. बीजेपी की करारी हार के बीच कांग्रेस पार्टी बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. इस जीत के बाद जहां एक ओर बीजेपी कार्यालय में मायूसी देखने को मिल रही है, तो वहीं आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जीत का जश्न मनाया. बजरंग बली और भगवान श्री राम के जयकारे लगाए. रांची में भी कांग्रेस कार्यालय में दिनभर जीत का जश्न होली दिवाली के रूप में मनाया गया. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस विधायकों ने बजरंग बली की पूजा अर्चना भी की. विधायक दीपिका पांडे, इरफान अंसारी ने मंदिर जाकर हनुमान जी की पूजा की. उधर इस जीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक में आये नतीजे 2024 में पूरे देश के नतीजों में बदलेंगे.

बजरंग बली ने कर्नाटक में भाजपा की लंका जला दी – इरफान अंसारी

जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद ट्वीट कर लिखा – बजरंगबली ने भाजपा की लंका जला दी. बजरंगबली के आशीर्वाद से कांग्रेस ने कर्नाटक में अपना परचम लहराया. कर्नाटक की देवतुल्य जनता ने झूठ, फरेब और नफरत को नकार कर सच्चाई, ईमानदारी और भाईचारे को अपनाया. कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने सारे नीच हथकंडे अपनाकर लोगों को तोड़ने का काम किया लेकिन समझदार जनता ने कांग्रेस को बहुमत देकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

इरफान अंसारी ने लिखा – भाजपा इंसानों की आंखों में धूल झोंक सकती है लेकिन बजरंगबली को आंखों में नहीं. संकट मोचन बजरंगबली ने कर्नाटक की जनता को भाजपा के संकट से बचाया है, अब वो पूरे देश की जनता को भाजपा से मुक्ति दिलाएंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button