
रांची. झारखंड में इन दिनों बड़ी संख्या में ऐसे न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ चैनल, सोशल मीडिया और वेबसाइट पर खबरों का प्रकाशन कर रहे है, जो राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सूचीबद्ध नहीं है. ऐसे न्यूज़ पोर्टल में काम करने वाले कर्मचारी फर्जी आईडी कार्ड बनाकर क्षेत्र में घूम रहे है. इनका पंजीकरण किसी रूप में कहीं नहीं है, ना ही इनकी कोई जानकारी सूचना विभाग के पास है. ये लोग अपने आप को समाचार पोर्टल का पत्रकार और संपादक बताकर विधि व्यवस्था के लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों/कर्मचारियों पर दबाव भी डालने का काम कर रहे है. कई बार ऐसे फर्जी पत्रकार गलत/भ्रामक खबरों का प्रकाशन करते है जिससे शांति और विधि व्यवस्था ख़राब होती है.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ऐसे गैर सूचीबद्ध एवं गैर मान्यताप्राप्त न्यूज़ पोर्टल/न्यूज़ चैनल/वेबसाइट/न्यूज़ एप/यूट्यूब चैनल/वेब पोर्टल और अन्य किसी भी तरह के न्यूज़ चैनल जो गैर सूचीबद्ध हो, उनपर जांचोपरांत विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया है.