
संयुक्त अरब एमिरात में 8 मई से 10 मई तक होने वाली इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट मीटिंग में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल नहीं हो पाएंगे. केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने उन्हें पोलिटिकल क्लीयरेंस देने से इंकार कर दिया है. संयुक्त अरब एमिरात में होने वाले इंटरनेशनल इंवेस्टमेंट मीटिंग में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रण मिला था, जिसके बाद झारखंड के उद्योग विभाग ने केंद्र सरकार को ईमेल कर पोलिटिकल क्लीयरेंस देने की मांग की थी. मेल में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीएम के प्रधान सचिव, मुख्य सचिव, उद्योग निदेशक और उद्द्योग सचिव के लिए पोलिटिकल क्लीयरेंस की मांग की गयी थी. विदेश मंत्रालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पोलिटिकल क्लीयरेंस देने से इंकार कर दिया है. हालांकि केंद्र की ओर से साफ़ कहा गया है कि अधिकारी चाहे तो वो इस मीटिंग में शामिल होने के लिए यूएई जा सकते है.