Site icon ranchilive

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की महिला के साथ प्राइवेट वीडियो चैट का हिस्सा लीक किया, मचा हड़कंप

गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का महिला के साथ प्राइवेट वीडियो चैट का हिस्सा लीक कर दिया है. इस प्राइवेट वीडियो चैट को लीक करते हुए निशिकांत दुबे ने लिखा कि यह है ⁦कांग्रेस⁩ का चरित्र, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है. महिलाओं के इज्जत से खेलना, कॉंग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना, काश गॉंधी परिवार समझ पाता, यदि यह सही है तो कॉंग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है. हालांकि, इन सब के बीच बड़ा सवाल है की राजनीतिक लड़ाई में किसी के निजी जिंदगी से जुड़े प्राइवेट वीडियो को लीक करना कहां तक सही है.

Exit mobile version