Site icon ranchilive

दंगा भड़काने के मामले में धुर्वा थाना में हाजरी देने के बाद बीजेपी नेता बोले- हम तो शांतिपूर्वक आंदोलन करते है, हमलोग कानून का सम्मान करने वाले लोग है

11 अप्रैल को रांची के धुर्वा गोलचक्कर के पास हुए हिंसा मामले में आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने धुर्वा थाने में हाजिरी लगाई. इन नेताओ को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. नोटिस के जवाब में आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, विधायक समरीलाल, केके गुप्ता, अशोक बड़ाइक आज धुर्वा थाना पहुंचे. पूछताछ के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हमने शांतिपूर्वक सचिवालय घेराव का कार्यक्रम किया था. हम धरना दे रहे थे. मगर हमारे शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार ने हमारे ऊपर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे. पानी की बौछार की. दीपक प्रकाश ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता कानून का सम्मान करने वाले लोग है, इसीलिए जब थाना से नोटिस मिला तो हमने पूरी तरह से सहयोग करते हुए आज उपस्थिति दर्ज कराई है. दीपक प्रकाश ने कहा कि हम आगे भी जनता के हक अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे चाहे एक नहीं सैंकड़ो मुकदद्मे दर्ज करो, हम ना रुकने वाले है और ना ही झुकने वाले है.

धारा 144 वाले इलाके में नहीं गए बीजेपी कार्यकर्त्ता : दीपक प्रकाश

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रशासन द्वारा जहां धारा 144 लागू किया गया था. वहां कोई भी भाजपा कार्यकर्त्ता नहीं गया था. हम तो शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे. दीपक प्रकाश ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि दम है तो हमें गिरफ्तार करे. दीपक प्रकाश ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता है. हम न्यायलय और कानून का सम्मान करते है, कांग्रेस के कार्यकर्ता या नेता नहीं है, जो न्यायलय के निर्णय के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करेंगे.

Exit mobile version