Site icon ranchilive

JSSC ने जारी किया 10 बड़ी परीक्षाओ का कैलेंडर, जानिये कब होगी परीक्षा और कबतक आ जायेगा रिजल्ट..

रांची. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 10 बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओ का कैलेंडर जारी किया है. इसमें झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, लैब असिस्टेंट, उत्पाद सिपाही, स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023, डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, झारखण्ड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023, महिला पर्यवेक्षिका, ITI इंस्ट्रक्टर, मेट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा, इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा शामिल है. कुछ का विज्ञापन जारी कर दिया गया है, तो कुछ परीक्षाओ का विज्ञापन मई के पहले हफ्ते और कुछ का जून में जारी कर दिया जाएगा. सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के परीक्षाफल का प्रकाशन दिसंबर तक कर दिया जाएगा. इस लिंक में क्लिक करके देखिये आपकी परीक्षा कब है और रिजल्ट कबतक आएगा.. https://jssc.nic.in/sites/default/files/Examination%20Calendar-1_%202023.pdf

Exit mobile version