
रांची. सचिवालय घेराव और हिंसा मामले में कल, 22 अप्रैल (शनिवार) को भाजपा नेताओ से धुर्वा थाने में पूछताछ होगी. पूछताछ के लिए कल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जयसवाल, विधायक समरीलाल और बीजेपी नेता अशोक बड़ाइक धुर्वा थाने में हाजिरी लगाएंगे. आपको बता दे कि सचिवालय घेराव और हिंसा मामले में रांची पुलिस ने 41 बीजेपी नेताओ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें नोटिस भेजा था. नामजद लोगों में तीन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास का नाम शामिल है. इन लोगों पर उपद्रव करने, दंगा भड़काने, सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, अपराध के लिए उकसाने और दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप हैं.
41 नामजद नेताओ को रांची पुलिस ने भेजा था नोटिस :
सचिवालय घेराव और हिंसा मामले में रांची की धुर्वा थाना पुलिस ने आज तीन पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश सहित 41 लोगों को नोटिस जारी किया था. पुलिस ने 22 अप्रैल को सभी नेताओं को थाना तलब किया है. भाजपा के 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान जमकर उपद्रव और पत्थरबाजी हुई थी. इस घटना को लेकर धुर्वा थाने में कार्यपालक दंडाधिकारी उपेद्र कुमार की बयान पर 41 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. नामजद लोगों में तीन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास का नाम शामिल है. इन लोगों पर उपद्रव करने, दंगा भड़काने, सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, अपराध के लिए उकसाने और दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप हैं. इस नोटिस में दीपक प्रकाश से सचिवालय घेराव मामले में पूछताछ की जानी है. पुलिस ने दीपक प्रकाश को 22 अप्रैल को 11 बजे थाने पहुंचने को कहा है.