
राजधानी रांची में आज 60-40 नियोजन नीति के नाम पर छात्रों ने जमकर बवाल काटा. रांची के मोरहाबादी मैदान से छात्रों का विरोध मार्च मुख्यमंत्री आवास तक निकलना था, मगर प्रशासन को चकमा देकर बड़ी तादाद में छात्र कांके रोड प्रेमसंस के पास पहुंच गए. जहां से कुछ फ़ीट की दूरी पर ही मुख्यमंत्री आवास था. छात्रों के जुटान की सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें प्रेमसंस चौक के पास रोक दिया. जिसके बाद छात्र वहीं सड़क जाम कर धरना देने लगे और आवागमन को अवरुद्ध कर दिया.
पुलिस ने छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, मोतीलाल महतो, मनोज यादव, बेबी महतो समेत आदि नेताओ को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद मौजूद छात्र सड़क खाली करने के बजाय और उग्र हो गए और प्रशासन से ही भिड़ गए. पुलिस ने उग्र छात्रों को समझाने का प्रयास किया तो छात्रों ने दोनों ओर से सड़क जाम कर दिया ओर अपने नेताओ के रिहाई की मांग करने लगे.
ज्यादा समझाने के बाद भी छात्र जब नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिससे कई छात्रों को चोट लगी है. घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आपको बता दे कि छात्रों ने 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ त्रिदिवसीय महाआंदोलन की घोषणा की थी. जिसके तहत 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव, 18 अप्रैल को मशाल जुलुस ओर 19 अप्रैल को पूरा झारखंड बंद करने का ऐलान किया गया था. जिसे लेकर पुलिस भी राज्यभर में अलर्ट पर है.