
रांची: राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में तापमान बढ़ने के साथ-साथ जनजीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है. इस बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आयी है. विभाग का पूर्वानुमान है कि 17 से 19 अप्रैल तक झारखंड के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और गर्जन के साथ बारिश भी होगी. अगले दो से तीन दिनों में राजधानी रांची के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. जबकि, इन दिनों आसमान में हलके बादल छाए रह सकते है. वहीं, 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.