
बीजेपी के सचिवालय घेराव को लेकर आज धुर्वा गोलचक्कर इलाके में दिनभर तनाव बना रहा. रह रह कर भाजपा कार्यकर्ता पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से भिड़ रहे थे. इतना ही नहीं, पुलिस के ऊपर भाजपाइयों ने पत्थर और पानी के बोतल भी फेंके. जिसके जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ आज सड़क पर उतरे बीजेपी कार्यकर्ता काफी आक्रामक दिखे, हालांकि पुलिस ने इन्हे सचिवालय तक जाने नहीं दिया.
घेराव करने से पहले भाजपा कार्यकर्ता और नेता प्रभात तारा मैदान पहुंचे जहां जनसभा हुई, फिर वहां से सभी नेता और बीजेपी कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए गोलचक्कर तक पहुंचे, जहां पुलिस ने इन्हे रोक दिया. पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने वाले कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया गया. जब कार्यकर्ता नहीं माने और पत्थरबाजी शुरू कर दी, तो पुलिस को मजबूरन एक्शन लेना पड़ा और भाजपा कार्यकर्ताओ को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा.