
जमशेदपुर: कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में रविवार की शाम दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हंगामे के बीच हंगामा कर रहे युवकों में से किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग की. इसके बाद असामाजिक तत्वों ने 6 दुकानों और 2 बाइक में आग लगा दी. जबकि एक बाइक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन और टाटा स्टील की दो दमकल की गाड़ियां मंगाई गयी. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. करीब तीन घंटे तक चली पत्थरबाजी में एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने मामले में अबतक बीजेपी नेता अभय सिंह समेत 60 लोगों को हिरासत में लिया है. उपायुक्त विजया जाधव ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. जमशेदपुर में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गयी है.
धारा 144 के बावजूद नहीं थमी पत्थरबाजी:
हंगामे के बीच एसडीओ पियूष सिन्हा ने धारा 144 की घोषणा करते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी. बावजूद इसके उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी नहीं थमी. पुलिस बार-बार पत्थरबाजों को खदेड़ रही थी, लेकिन पुलिस की हलकी सी ढील देने पर उपद्रवी दोबारा पत्थरबाजी करने लग रहे थे. लोग घरो और छतो से भी पत्थरबाजी कर रहे थे. रात 9 बजे रैफ की तीन कंपनियां पहुंची. जिसके बाद रैफ और जिला पुलिस बल की टीम ने पत्थरबाजों को खदेड़ा और लाठीचार्ज किया. देर रात सरायकेला और चाईबासा से भी 400 अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया. वहीं, जैप 6 के जवानों की भी तैनाती की गयी है. डीआईजी अजय लिंडा ने शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती और फाॅर्स की तैनाती का निर्देश दिया है. कमिश्नर मनोज कुमार और डीआईजी अजय लिंडा ने एसएसपी और उपायुक्त से हालात की जानकारी ली है. वहीं, शांति भांग करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.
झंडे के बांस में मांस भरा पॉलिथीन बांधने से शुरू हुआ विवाद:
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों द्वारा कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 पर लगे महावीरी झंडे के बांस में मांस से भरा पॉलिथीन बांध दिया गया था. इसकी जानकारी मिलने के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग जुट गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. दो घंटे के हंगामे के बाद मामला शांत हुआ था. रविवार को कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक रखी गयी थी, इस बीच कथित रूप से बैठक में पत्थरबाजी हुई और माहौल फिर से तनावपूर्ण हो गया.