
अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर विवादित बयान देकर अपने विरोधियो को उनपर निशाना साधने का मौका दे दिया है. निशिकांत दुबे ने इस बार अमर्यादित बयान देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी पार्टी के कार्यकर्ताओ की तुलना बंदर और बकरी से कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता पूड़ी बुंदिया और मिनरल वाटर पीकर जाएंगे और पूड़ी बुंदिया, मिनरल वाटर पीकर आराम से वापस आएंगे. निशिकांत दुबे ने दावा किया कि तीन लाख भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को रांची के घेराव में शामिल होंगे.
आपको बता दे कि इससे पहले जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा सांसद द्वारा वातानुकूलित ट्रेन बुक करने और हर स्टेशन में उस ट्रेन के ठहराव पर प्रश्न उठाया था. सुप्रियो ने पुछा था कि भाजपा के नेता बताये कि पूरी वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन बुक करने का पैसा भाजपा सांसद के पास कहां से आया ? सुप्रियो भट्टाचार्या ने रेलवे से पूछा था कि ट्रेन में कितने लोग सवार हो सकते है, एक ट्रेन में 2000 लोग अधिकत्तर सवार हो सकते है, फिर ट्रेन में चार हज़ार लोग कैसे चढ़ेंगे ? इन्हे कैसे ठूंस कर लाया जाएगा ? क्या भाजपा सांसद ने रेलवे के सभी नियम कानून को ताक पर रख दिया है ? आज सुप्रियो भट्टाचार्या के सवालों का ही जवाब निशिकांत दुबे दे रहे थे.