HeadlinesJharkhandRanchi

एसटी में शामिल होने की लड़ाई, रेल पैसेंजर्स के लिए मुसीबत लायी : कुड़मी आंदोलन के कारण पांच अप्रैल से ही प्रभावित है रेल परिचालन, बेबस रेलवे

कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर एक बार फिर कुड़मी समाज रेल रोको आंदोलन करने लगा है. कुड़मी समाज के लोगो द्वारा रेल परिचालन बाधित किये जाने संबंधी सूचनाएं अलग अलग जगहों से आ रही है. इनसे लगातार रेलवे और सरकार के अधिकारी वार्ता भी कर रहे है, मगर पांच अप्रैल से रेल ट्रैक पर जमे हुए प्रदर्शनकारी ट्रैक छोड़ने का नाम नहीं ले रहे है. इस प्रदर्शनों में सबसे ज्यादा मुसीबत रेल पैसेंजर्स को उठानी पड़ रही है. ट्रेन यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ट्रेन रद्द हो रही है तो किसी का रुट परिवर्तन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने भागलपुर और खड़गपुर रेल लाइन को जाम कर दिया. जिससे दर्जनभर ट्रेन रद्द हो गयी.

आज और कल भी प्रभावित रहेगी ट्रेने 

कुड़मी आंदोलन के कारण रविवार और सोमवार को भी ट्रेनों के रद्द रहने का सिलसिला जारी रहेगा. आज और कल जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनकी सूची नीचे दी गयी है.

रविवार (9 अप्रैल ) को रद्द रहेंगी ये ट्रेने 

  • पूरी-आनंद विहार – 12875/12876
  • अलपूजा-धनबाद – 13352
  • रांची-कामाख्या स्पेशल – 05672
  • हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस – 12817
  • रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस – 17006
  • अजमेर-सतरागाछी एक्सप्रेस – 18010
  • जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस – 18106
  • गोड्डा-रांची एक्सप्रेस – 18604
  • आरा-रांची एक्सप्रेस – 18639

आज और कल दो दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेने 

  • रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस – 18086/18085
  • रांची-धनबाद एक्सप्रेस – 13304
  • रांची-गोड्डा एक्सप्रेस – 18619/18620
  • रांची-दुमका एक्सप्रेस – 13320/13319
  • रांची-पटना जनशताब्दी – 12366/12365
  • धनबाद-अल्लपुजा (एलेप्पी) एक्सप्रेस – 13351
  • खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस – 18035/18036
  • हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस – 18615/18616
  • गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस – 15028
  • इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस – 18623/18624
  • भवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस – 02832
  • पटना-हटिया एक्सप्रेस – 18621/18622
  • पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस – 18625/18626
  • हावड़ा-रांची एक्सप्रेस – 18627/18628
  • टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस – 18601/18602

ये ट्रेनें केवल कल (10 अप्रैल) रद्द रहेंगी

  • आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस – 12818
  • धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल – 02831
  • भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी – 22823
  • रांची-आनंदविहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – 12825
  • पटना-सिकंदराबाद – 03253
  • धनबाद-रांची एक्सप्रेस – 13303
  • बर्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस – 13503/13504
  • हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस – 15027
  • सूरत-मालदा एक्सप्रेस – 13426
  • जसीडीह-बास्को द गामा एक्सप्रेस – 17322
  • रांची-आरा एक्सप्रेस – 18640
  • नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस – 20840
  • आनंदविहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस ट्रेन – 22806
  • गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस – 18185

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button