HeadlinesJharkhandRanchi

JSSC Results: 6 साल बाद निकला पंचायत सचिव और लिपिक का रिजल्ट, 2017 में हुई थी परीक्षा

रांची: झारखंड में पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास विभाग) और निम्नवर्गीय लिपिक के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पंचायत सचिव और निम्नवर्गीय लिपिक (विभिन्न समाहरणालय संवर्ग) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कुल 2300 अभ्यर्थी सफल हुए है. इनमे पंचायत सचिव के 1633 और निम्नवर्गीय लिपिक के 667 अभ्यर्थी शामिल है. इन अभ्यर्थियों से जेएसएससी द्वारा जिला का विकल्प मांगा जायेगा. जेएसएससी ने ‘इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकन अहर्ता धारक पद हेतु) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

नियमित भर्ती और बैकलॉग भर्ती की सूची जारी:

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने रविवार को पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास विभाग) के नियमित और बैकलॉग भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें बताया गया है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए रिजल्ट जारी किया जा रहा है. पंचायत सचिव (ग्रामीण विकास विभाग) – नियमित भर्ती में 1517 लोगों का चयन किया गया है, जबकि 116 लोगों का चयन बैकलॉग भर्ती के तहत किया गया है. इसमें तीन अभ्यर्थियों का रिजल्ट लंबित रखा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button