
रांची: मंत्री चंपई सोरेन ने नियोजन नीति के नाम पर आंदोलन कर रहे लोगों को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने नियोजन नीति के नाम पर आंदोलन कर रहे लोगों को भाजपा का कार्यकर्ता बताया है. चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंडी और मूलवासी के लिए नियोजन नीति बनायी, जिससे शत-प्रतिशत रोजगार यहां के स्थानीय लोगों को मिल सके. भाजपा ने उत्तरप्रदेश और बिहार के लोगों से कोर्ट में मामला दर्ज कराकर राज्यपाल के माध्यम से उसे रोकने का काम किया. सड़कों पर जो नियोजन नीति को लेकर आंदोलन कर रहे है, वे छात्र नहीं, भाजपा के कार्यकर्ता है.