
रांची: लोअर करम टोली में असामजिक तत्वों द्वारा सरना झंडे को उखाड़ कर जलाये जाने के विरोध में झारखंड पाहन महासंघ ने आठ अप्रैल को रांची बंद का आह्वान किया है. बंद की पूर्व संध्या पर सात अप्रैल को मशाल जुलूस भी निकाला जायेगा. आदिवासी समाज के पाहन-पुरोहितों ने करम टोली, धुमकुड़िया भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आदिवासी समाज अपने धर्म, संस्कृति, सभ्यता और परंपरा की रक्षा करना जानता है. निरंजना हेरेंज टोप्पो ने बताया कि यह घटना 25 मार्च को हुई थी. जिसके बाद गीताश्री उरांव, अजय तिर्की, फूलचंद तिर्की, बबलू मुंडा, प्रेमशाही मुंडा, लक्ष्मीनारायण मुंडा आदि ने एसएसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और सभी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी. मगर अभी तक दोषियों की पहचान नहीं हो सकी है.