
रांची/घाटशिला/बरसोल: कुड़मी को एसटी (अनुसूचित जनजाति) में शामिल करने की मांग को लेकर इस बार कुड़मी समाज आर-पार की लड़ाई के मूड में है. पश्चिम बंगाल के खेमासोली स्टेशन के पास मंगलवार रात 12 बजे से कुड़मी समाज का अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू हो गया है. इसे लेकर 59 ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट कर दिया गया है. खेमासोली में पंडाल बनाया गया है. यहां चावल, दाल, सब्जी आदि की व्यवस्था की गयी है.
इधर, इस आंदोलन से हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग और हावड़ा-बहरागोड़ा सड़क मार्ग पूरी तरह से प्रभावित होगा. मंगलवार दोपहर से ही आंदोलनकारी खेमासोली पहुंचने लगे थे. दोपहर को समाज के करीब 100 लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसका नेतृत्व राजेश महतो, वीरेंद्र महतो, कौशिक महतो, अभिजीत महतो व अन्य कर रहे थे.
ये ट्रेनें रद्द की गयी:
- पुरुलिया-हावड़ा
- धनबाद-टाटा
- टाटा-खड़गपुर
- खड़गपुर-झाड़ग्राम
- हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस
- टाटा-दानापुर (आप-डाउन)
- टाटा-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस (आप-डाउन)
- आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली-हल्दिया एक्सप्रेस
- खड़गपुर-टाटा मेमू स्पेशल (आप-डाउन)
- हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
- हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
- टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर (आप-डाउन)
- हावड़ा-घाटशिला मेमू ट्रेन
- झाड़ग्राम-खड़गपुर ट्रेन
- घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस
ये ट्रेनें होंगी डायवर्ट:
- लोकमान्य तिलक मुंबई-शालीमार ट्रेन
- हावड़ा-मुंबई दुरंतो
- मुंबई-कामाख्या एक्सप्रेस
- दिल्ली-संतरागाछी ट्रेन
- नयी दिल्ली-भवनेश्वर राजधानी
- मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस
- दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस
- अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
- कांटाबाजी टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस टाटा तक ही चलेगी
रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द की गयी:
इधर रांची रेल मंडल की भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इनमे हटिया-खड़गपुर (18036/18035), रांची-हावड़ा (22892/22891), आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर (08641), बोकारो-आसनसोल मेमू (03595), खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस (18085/18036), खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन (18035), आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर (03598) शामिल है.