
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज जमशेदपुर में दि टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (TCIL) के विस्तार परियोजना के ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में शामिल हुए. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा बनाये गए झारखंड की औद्योगिक नीति का असर दिख रहा है, कंपनिया झारखंड में अपना विस्तार कर रही है. सीएम ने कहा कि कोई भी नीति चुनाव को देखते हुए नहीं बनाई जाती है. नीतियां राज्य के विकास को देखते हुए बनाई जाती है, जो दूरगामी सोच के साथ बनती है.