HeadlinesJharkhandRanchi

होनहार ने पुकारा, तो सीएम हेमंत सोरेन ने तुरंत दे दिया सहारा : अंकित और उनकी बहन के पढ़ाई की तमाम अड़चने हुई दूर, परिजनों को भी मिला आवास और विभिन्न सरकारी योजनाओ का लाभ

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करते रहते है. हाल ही में उन्होंने प्रदेश के हर जिले के टॉपरों को तीन तीन लाख रुपये नकद राशि, लैपटॉप और मोबाइल देकर प्रोत्साहित किया था. सीएम हेमंत सोरेन मेधावी छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए दिन रात योजनाओ का खाका तैयार करने में लगे रहते है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पुकारने वाले हर होनहार की पुकार सीएम हेमंत सोरेन तक जरूर पहुंचती है. कुछ ऐसा ही हुआ अंकित और उनके परिवार के साथ. बोकारो निवासी अंकित कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा 2022 में करीब 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ थे. अंकित के पिता शारीरिक रूप से कमजोर हैं और मजदूरी करने वाली मां का वाहन दुर्घटना में हाथ -पैर टूट गया था, जिससे पूरे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. उपरोक्त मामले कि जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल उपायुक्त बोकारो को मामले की जांच कर अंकित की पढ़ाई हेतु हरसंभव सरकारी सहायता पहुंचाने एवं अंकित के परिवार को जरूरी सभी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करने का आदेश दिया.

प्रशासन रेस हुआ और अंकित कुमार एवं उनकी माता बिराजू देवी से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया. तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी को डा. भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति का आदेश दिया गया .अंकित के लिए कोचिंग संस्थान में नामांकन, आवासन, पुस्तक/नोटबुक आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा जल्द सुनिश्चित कराने, परिवार को जीविकोपार्जन में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, जेएसएलपीएस योजना के तहत क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराने, अंकित की छोटी बहन पिंकी को भी 11वीं में केजीबीवी गोमिया में नामांकन एवं पिता अशोक प्रजापति को संपूर्ण चिकित्सीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अंकित के परिवार को पूर्व से ही राशन कार्ड, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिल रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button