
रांची. नियोजन नीति समेत विभिन्न मांगो को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे छात्रों पर आज पुलिस ने बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद लाठीचार्ज कर दिया. धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में जयराम महतो, मनोज यादव और देवेंद्र नाथ महतो को प्रशासन ने हिरासत में ले लिया. जिससे आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल काटा. छात्रों को शांत करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा. और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए. पुलिस को प्रदर्शनकारी छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागने पड़े, भीड़ को तीतर बितर करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस हंगामे से आक्रोशित छात्र शाम में फिर सड़को पर उतरे और प्रतिकार मार्च निकाला. हालांकि छात्रों का यह प्रतिकार मार्च शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. हिरासत में लिए गए छात्र नेताओ को शाम तक पुलिस ने रिहा भी कर दिया.