
रांची: शहर के मोरहाबादी मैदान में 15 अप्रैल से नाईट मार्केट (रात्रि बाजार) की शुरुआत होगी. यह मार्केट मैदान के उत्तरी छोर पर होटल पार्क प्राइम के समीप लगेगा. नाईट मार्केट के शुभारंभ को लेकर रांची नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है. यहां की खाली जमीन पर पेवर ब्लॉक लगा दिया गया है. बैठने के लिए बेंच-डेस्क और शेड का निर्माण भी कराया गया है. रात में इस जगह पर किसी प्रकार का अंधेरा ना हो, इसके लिए स्टैंड लाइट और गार्डन लाइट भी लगाया गया है.
शर्तो का पालन करने वालो को ही मिलेगी दुकान:
नाईट मार्केट में दुकान के आवंटन के लिए निगम द्वारा कई शर्ते रखी गयी है. यहां दुकान लगाने के लिए दुकानदार को निगम को प्रतिमाह पांच हजार रूपये देने होंगे. दुकानें शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक लगेंगी. इसके बाद दुकानों को सामान पैक कर ले जाना होगा. सभी दुकानदारों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा. उन्हें यहां किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री नहीं करनी होगी.
डेडिकेटेड टीम की होगी तैनाती:
नाईट मार्केट में किसी तरह की गंदगी ना दिखे, इसके लिए नगर निगम की डेडिकेटेड टीम को यहां प्रतिनियुक्त किया जायेगा. यह टीम यहां प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक तैनात रहेगी. रात 11 बजे जब दुकानें बंद होंगी तब निगम की टीम उस जगह को पूरी तरह से चकाचक कर देगी. रांची नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि मोरहाबादी मैदान में हर दिन हजारो की संख्या में लोग आते है. लोग यहां घूमने के साथ-साथ खान-पान का भी लुत्फ उठाये, इसके लिए अप्रैल माह से यहां नाईट मार्केट की शुरुआत करने की तैयारी है. यह एक ऐसी जगह होगी, जहां लोग पूरे परिवार के साथ आकर मस्ती कर पाएंगे.