HeadlinesJharkhandRanchi

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की झारखंड को सौगात, 7005 करोड़ की 19 सड़क परियोजनाओं का 23 को शिलान्यास-उद्घाटन

रांची: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी झारखंड को दो मेगा सड़क परियोजनाओं समेत 19 नई सड़कों की सौगात देने 23 मार्च को झारखंड आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रांची और स्टील सिटी जमशेदपुर में कुल 19 महत्वपूर्ण सड़कों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय मंत्री के झारखंड आने की सूचना के बाद एनएचएआई की ओर से इसकी तैयारी तेज कर दी गयी है. जमशेदपुर के गोपाल मैदान से वे जमशेदपुर क्षेत्र की 10 रोड परियोजनाओं व रांची के शहीद मैदान से राजधानी से राज्य के विभिन्न जिलों को जोड़ने वाली 9 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय झारखंड इकाई के क्षेत्रिय पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि 19 में से पांच NHAI के प्रोजेक्ट हैं तो वहीं अन्य 14 स्टेट एनएच विंग की सड़कें हैं. इनमें दो रोड का उद्घाटन किया जाना है. बाकी 17 नये रोड बनाये जायेंगे. इसमें रांची से जुड़ी 170 किमी एनएच का निर्माण किया जाना है जिसमें 3162 करोड़ की लागत आयेगी. वहीं जमशेदपुर में 220 किमी रोड का उद्घाटन-शिलान्यास होना है जिसमें 3843 करोड़ की लागत आयेगी. एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि जमशेदपुर के काली मंदिर से डिमना चौक-बालगुमा सेक्शन और बोकारो-गोला-ओरमांझी रांची एक्सप्रेस-वे को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आने वाले समय में ये दोनो झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

120 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी गाड़ियां:

राज्य के पहले एक्सप्रेस-वे बोकारो-गोला-ओरमांझी में 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी. यह झारखंड की लाइफलाइन को बदल देगा. दूसरे एनएच में अधिकतम 100 किमी प्रति घंटा रफ्तार से ही जहां वाहन चलाने की समय-सीमा तय है वहीं एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां फर्राटा भरेंगी. यह धनबाद से बोकारो-रांची-गुमला छत्तीसगढ़ होते हुए रायपुर जोड़ने वाली महत्वपूर्ण इकोनॉमिक कॉरिडोर का भी हिस्सा है. जिसमें कई चरणों में काम चल रहा है,कुछ पूरा भी हो गया है.

जमशेदपुर में डबल-डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर राज्य में होगा अनोखा:

क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड एस के मिश्र ने बताया कि जमशेदपुर में बनने वाली काली मंदिर से डिमना चौक-बालगुमा तक का कॉरिडोर राज्य का पहला डबल डेकर कॉरिडोर होगा. इसके बनने से जमशेदपुर की लाइफलाइन भी बदल जायेगी. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में बाइपास निर्माण की कहीं जगह नहीं है. एक तरफ दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है. ऐसे में एक तरह ही सड़क है. वर्तमान में जो सड़क है वह फोरलेन पहले से है.

10 किमी लंबा डबल डैकर एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से जमशेदपुर की ट्रैफिक काफी सुगम होगी. काली मंदिर तक जाना आसान होगा. वहीं, वर्तमान जो रोड है उसे सर्विस रोड के रूप में लोग इस्तेमाल करेंगे. डबल डेकर कॉरिडोर में पहला लेबल का जो लेन होगा उसे शहर के लोग आसानी से नीचे उतरकर बाजार इत्यादि कर सकेंगे. इसके लिए रास्ता बनेगा. वहीं, उपरवाला लेन से रांची से जमशेदपुर-कोलकोता इत्यादि जाना हो या जमशेदपुर के लोगों को कोलकोता इत्यादि जाना हो उसके लिए इस्तेमाल कर सकेंगे.

गुमला से छत्तीसगढ़ फोरलेन रोड 1300 करोड़ में बनेगा:

एनएचएआई की ओर से बताया कि धनबाद-रायपुर कॉरिडोर के हिस्सा के रूप में चिन्हित गुमला से छत्तीसगढ़ तक को जोड़ने वाली 32 किमी रोड का भी डीपीआर तैयार हो गया है. इसके लगभग 1300 करोड़ में बनाया जायेगा.

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास:

  • 1876 करोड़ की लागत से जमशेदपुर में कालीमंदिर से डिमना चौक बालीगुमा तक फोर लेन का डबल डेकर एलिवेटेड रोड करीब 10 किमी का
  • 423 करोड़ से पश्चिमी सिंहभूम में एनएच के एनएच 320 -जी में 0 से 42 किमी तक सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण
  • 99 करोड़ की लागत से पश्चिमी सिंहभूम में एनएच 75 पर झिंकपानी और तालाबुरू रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी
  • 96 करोड़ की लागत से एनएच 75 पर झिंकपानी से तालाबुरू रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी
  • 91 करोड़ की लागत से एनएच 75 पर सिंहपोखरिया से झिंकपानी रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी
  • 514 करोड़ की लागत से पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा क्षेत्र मे एनएच 320 जी पर 98 से 196 किमी के बीच सड़क निर्माण
  • 73 करोड़ की लागत से पूर्वी सिंहभूम में भूईया सिनान से सुसनी भाया हाथीखेड़ा रोड का निर्माण
  • 104 करोड़ से पूर्वी सिंहभूम में फुलडुंगरी (एनएच 33) से झांटीझरना भाया बुरुडीह तक सड़क निर्माण
  • 1007 करोड़ की लागत से बोकारो और रामगढ़ क्षेत्र में जैनामोड़ से गोला तक फोर लेन एक्सप्रेस वे
  • 1214 करोड़ की लागत से रामगढ़ और रांची क्षेत्र में ओरमांझी से गोला तक फोर लेन एक्सप्रेस वे
  • 57 करोड़ की लागत से गुमला और सिमडेगा क्षेत्र में एनएच 23 पर किमी सड़क निर्माण
  • 458 करोड़ की लागत से लोहरदगा में लोहरदगा बाइपास का निर्माण
  • 68 करोड़ की लागत से बोकारो और हजारीबाग में बनासो से बुडगड्डा रोड में सड़क निर्माण
  • 59 करोड की लागत से गुमला में चैनपुर से महुआडांड़ (डुमरी तक) टू लेन सड़क निर्माण
  • रांची में एनएच 33 में भगवान आदित्यनाथ मंदिर का सड़क
  • 34 करोड़ की लागत से गोला से चारू रोड के बीच आरओबी निर्माण

इसका होगा उद्घाटन:

  • जमशेदपुर से महुलिया फोर लेन सेक्शन में से किमी 233 से 277 के बीच छूटे हुए भाग का
  • एनएच 33 में रामगढ़ के प टेल चौक के पास वीयूपी का निर्माण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button