
रांची: पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सदन में बीजेपी पर चुटकी लेते हुए उसे आडवाणी की जगह अडानी की पार्टी बताया. श्री प्रदीप यादव ने कहा कि बीजेपी कहती है कि सरकार ने इस विधायक को भुला दिया, उस विधायक को भुला दिया. मगर हकीकत तो ये है कि बीजेपी ने आडवाणी को भुला दिया. बीजेपी आडवाणी को भूलकर अब सिर्फ अडानी को याद रखती है. विधायक प्रदीप यादव सदन में बजट पर अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी विधायकों के हो हंगामे पर चुटकी लेते हुए उसे अडानी की पार्टी बताया.