
रांची: झारखंड विधानसभा में आये दिन हो-हंगामा होते ही रहता है. विपक्षी दल किसी ना किसी मुद्दे को लेकर हंगामा और नारेबाजी करते रहते है. मगर इस हो हंगामे के बीच कई बार भाषा की मर्यादाएं टूट जाती है. माननीय अपने आचरण से खुद को तो शर्मिंदा करते ही है, बल्कि अपने क्षेत्र की जनता के जनादेश को भी अपमानित करते है. ये माननीय भूल जाते है कि जनता ने उन्हें सदन में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए चुनकर भेजा है, ना की हंगामा और गाली-गलौज करने के लिए. जो विधायक सदन में ऊंची आवाज में हंगामा करते दिखाई देते है, अक्सर सदन के अंदर जनता के सवालों को उठाने के मामले में उनका रिकॉर्ड खराब होता है. इसीलिए ऐसे विधायक खुद को मीडिया में बनाये रखने के लिए गाली-गलौज, अपशब्द और हो-हंगामे का सहारा लेते है. आज भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने भी सदन की गरिमा तार-तार कर दी. उन्होंने सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को हि**डा कहकर संबोधित किया. ऐसा वे एक या दो बार नहीं, बल्कि बार-बार कहते रहे. इस दौरान विधायक इरफान अंसारी ने भी रणधीर सिंह को “माइंड योर लैंग्वेज मिस्टर रणधीर सिंह” कहकर आपत्ति दर्ज कराई. हालांकि शाम तक दोनों विधायक आपस में गले लगकर हसीं-ठिठोली करते दिखे.