
रांची: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मंगलवार को रेगुलर चेकअप के लिए एयर एंबुलेंस से चेन्नई रवाना हुए. उनके साथ उनके पुत्र राजू और हेल्थ टीम भी गयी है. राजू के मुताबिक मंत्री जी चेन्नई की मेडिकल टीम के लगातार संपर्क में रहते हैं. निर्धारित गाइडलाइन का पालन अपने स्वास्थ्य को लेकर करते हैं. समय-समय पर जरूरत पड़ने पर चेन्नई जाकर भी चेक अप कराते हैं. इसी क्रम में आज वहां जाना हो रहा है.
मिली सूचना के मुताबिक मंगलवार को मंत्री बजट सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा गये थे. यहां पेट दर्द की शिकायत पर उन्हें धुर्वा स्थित पारस अस्पताल ले जाया गया. वहां डाक्टरों की टीम ने जरूरी जांच की और सुझाव दिए. सीएम हेमंत सोरेन ने भी अस्पताल जाकर जगरनाथ से भेंट की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो को फिर से फाइटर बताया. इसके बाद तय हुआ कि चेन्नई जाकर ही फिर से ट्रीटमेंट लिया जाए.
गौरतलब है कि कोरोना काल में बीमार पडने पर जगरनाथ महतो को एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था. वहां लंग्स संबंधी परेशानियों का लंबे समय तक इलाज चला था. इसके बाद समय-समय पर मंत्री जगरनाथ महतो चेन्नई स्वास्थ्य लाभ के लिए जाते रहे हैं.