Site icon ranchilive

RRR फिल्म ने रचा इतिहास, फिल्म के ‘नाटू-नाटू’ गाने को मिला ऑस्कर

मुंबई: एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने इतिहास रच दिया है। फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। आखिरी बार 2008 में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के गाने ‘जय हो’ के लिए एआर रहमान को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर मिला था। इसके 15 साल बाद भारत को ये अवॉर्ड मिला है। ‘जय हो’ गाने को ऑस्कर तो मिला, लेकिन ये ब्रिटिश फिल्म थी। ऐसे में ‘नाटू- नाटू’ ऑस्कर जाने वाला पहला ऐसा गाना है जो पूरी तरह से भारतीय फिल्म RRR का हिस्सा है। इस गाने को पहले ही गोल्डन ग्लोब मिल चुका है। यह गोल्डन ग्लोब हासिल करने वाला पहला भारतीय और एशियन गाना भी है। इसके आलावा शार्ट फिल्म ‘द एलीफैंट व्हिस्पर्स’ को भी ऑस्कर अवार्ड मिला है।

Exit mobile version