
रांची: रिम्स में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के एक्शन का आज रिएक्शन देखने को मिला. जिसके बाद महज 24 घंटे के अंदर रिम्स में सस्पेंड किये गए सीएमओ और सिस्टर इंचार्ज का निलंबन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वापस ले लिया है. राजधानी रांची के रिम्स में कार्यरत सीएमओ को शुक्रवार को सस्पेंड किये जाने के बाद अस्पताल के कई डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री के आवास पहुंचे. सभी डॉक्टरों ने सीएमओ के सस्पेंशन को वापस लेने की मांग की. डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में और भी कई मांगो को रखा, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स के सीएमओ का सस्पेंशन वापस ले लिया.
दरअसल, शुक्रवार को रिम्स में जीबी की बैठक हुई थी. इस बैठक में विधायक समरीलाल और सांसद संजय सेठ ने रिम्स में जनसुविधाओं को लेकर कई सवाल उठाये और रिम्स में फैली अव्यवस्था की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी. रिम्स की बदहाल व्यवस्था को लेकर बैठक में विरोध भी हुआ. हंगामा बढ़ता देख बैठक स्थगित कर दी गयी. इन सब हो हंगामे के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया. इसी निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स में कई खामियां देखी, जिसे देखकर वे नाराज हो गए. ट्रामा सेंटर के निरीक्षण के बाद उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सीएमओ को सस्पेंड कर दिया. वहीं, रिम्स की खराब व्यवस्था को देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स निदेशक की भी जमकर क्लास लगाई. उन्होंने रिम्स निदेशक को व्यवस्था सुधारने का आदेश दिया.