
झारखंड सरकार की संभावित नियोजन नीति के खिलाफ ट्विटर पर आज अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में अबतक तीन लाख 25 हज़ार से ज्यादा ट्वीट हो चुके है. पिछले एक घंटे से ट्विटर हैशटैग #60_40_नाय_चलतो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. आपको बता दे कि झारखंड सरकार ने हाल ही में एक ऑडियो सर्वे के माध्यम से नयी नियोजन नीति को लेकर युवाओ से उनकी राय मांगी थी, जिसमे 73% युवाओ ने सरकार को सुझाव दिया था कि नियुक्तियां 2016 से पूर्व की नियोजन नीति को आधार बनाकर शुरू कर देनी चाहिए, जबतक केंद्र सरकार 1932 के खतियान का प्रस्ताव नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं करती है. हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सरकार की बनाई नियोजन नीति को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था, जिससे हज़ारो नियुक्तियां अधर में लटक गयी थी. नियुक्तियों को पूरा करने के लिए सरकार नयी नियोजन नीति बनाने जा रही है. मगर जबतक नयी नियोजन नीति नहीं बनती, सरकार 2016 से पूर्व की नियोजन नीति को आधार बनाकर नियुक्तियां शुरू करना चाहती है. जिसके खिलाफ आज युवाओ ने ट्विटर पर #60_40_नाय_चलतो को ट्रेंड कराया.