रामगढ़ के रण में सीएम हेमंत सोरेन ने भरी हुंकार, बोले – पांच साल तक छत्तीसगढ़ का व्यक्ति झारखंड में शासन करता रहा, तो आजसू उसका साथ देती रही, आज आदिवासी मूलवासी की सरकार बनी है, तो इनके पेट में दर्द हो रहा है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष चूल्हा के नाम पर सिर्फ मूर्ख बना सकता है, प्रमुख नहीं, विपक्ष ने थाली खाने के लिए नहीं सिर्फ बजाने के लिए रखी है. रामगढ़ में मॉडल स्कूल और गोला में डिग्री कॉलेज बनेगा, गुरूजी क्रेडिट कार्ड से युवाओ को 15 लाख का ऋण कम ब्याज पर मिलेगा, हमारी सरकार ने ऐसा कानून बनाया है

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के सिलसिले में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ में हुंकार भरते हुए विपक्ष को आड़े हाथो लिया. सीएम ने कहा कि झारखंड जैसे सोने की चिड़िया को विपक्ष हमेशा लूटता रहा, नहीं तो क्या कारण है जो लोग गुजरात, महाराष्ट्र और देश चला रहे हैं, उन्होंने 20 साल शासन करने के बावजूद भी झारखंड को गर्त में धकेलने का काम किया. मुख्यमंत्री ने आजसू पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड को छत्तीसगढ़ से आकर एक व्यक्ति चला रहा था, मगर तब आजसू ने उसका खूब साथ दिया. आज राज्य में आदिवासी मूलवासी की सरकार है, तो आजसू समेत विपक्ष के लोगो के पेट में दर्द हो रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष ने कभी आदिवासी-मूलवासी का नेतृत्व स्वीकार ही नहीं किया. विपक्ष की सरकार में किसने 5 साल पूरा किया? छत्तीसगढ़ के व्यक्ति ने. और आजसू ने भाजपा का खूब साथ दिया. आज हम सरकार चला रहे हैं तो इन्हें दिक्कत है. विपक्ष नहीं चाहता झारखंड का आदिवासी-मूलवासी आगे बढ़े. नियोजन नीति को लेकर सीएम ने कहा कि झारखंड के युवाओं के लिए हम नियोजन नीति लेकर आए, लेकिन भाजपा-आजसू ने बाहरी राज्यों के लोगों के साथ मिलकर उसे रद्द करवा दिया. झारखंड के युवाओं को नौकरी मिलती है तो विपक्ष और बाहरी लोगों के पेट मे दर्द क्यों होता है?
ममता देवी के मासूम बच्चे की क्या गलती थी – हेमंत सोरेन
सीएम ने कहा कि ममता देवी के महीने भर के मासूम बच्चे की क्या गलती थी? विपक्ष ने उससे उसकी मां का दूध भी छुड़ा दिया. विपक्ष को इस बच्चे की हाय जरूर लगेगी. उन बुजुर्गों की भी हाय लगेगी जिन्हें वर्षों तक इन्होंने पेंशन के लिए ब्लॉक के चक्कर कटवाए. हमारी सरकार ने घण्टो में पेंशन देने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया विपक्ष द्वारा चूल्हा प्रमुख बनाया है. विपक्ष बताये गैस का दाम कम हुआ, सरसों तेल का दाम कम हुआ? आज गैस सिलिंडर हजार रुपए से ऊपर चले गया है. यह चूल्हा के नाम पर सिर्फ मूर्ख बना सकते हैं, प्रमुख नहीं. विपक्ष ने थाली खाने के लिए नहीं, सिर्फ बजाने के लिए छोड़ रखी है.

राजद्रोह कि मंशा रखने वालो को निशाने पर लेते हुए सीएम ने कहा कि यह राज्य की मजबूत सरकार है, इनके षड्यंत्र के सामने डिगने वाली नहीं है. सीएम ने लोगो से महागठबंधन प्रत्याशी को वोट देने कि अपील करते हुए कहा कि आगामी रामगढ़ उपचुनाव में जनता झारखंड की आदिवासी-मूलवासी सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए अपना वोट डालेगी. पूर्व विधायक ममता देवी और उनके बच्चे के संघर्ष पर चुनाव होगा. 27 फरवरी को 1 न० पर बटन दबाकर कांग्रेस(महागठबंधन) के प्रत्याशी बजरंग महतो को भारी मतों से विजयी बनायें.
मुख्यमंत्री ने योजनाओ और विकास कार्यो को गिनाया :
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गुरुजी क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत अधिकतम रु 15 लाख तक बहुत सस्ती दर पर ऋण दिए जाने का कानून बनाया गया है. रामगढ़ में मॉडल स्कूल पर काम चल रहा है. गोला प्रखंड में भी हमने डिग्री कॉलेज निर्माण की स्वीकृति दी है. अब यहां के युवाओं को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना होगा. राज्य की लाखों किशोरियों को किशोरी समृद्धि योजना से जोड़कर उन्हें रु 40 हजार तक की सहायता दी जा रही है. आज पढ़ाई से लेकर नौकरी-रोजगार की तैयारी में युवाओं को मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गयी है.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से हम राज्य को आगे ले जा रहे हैं. विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए गांव-गांव शिविर लगाया जा रहा है. रोजगार सृजन, पशुधन, आदि योजनाओं से लोगों को जोड़ा गया है. आज राज्य के 35 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कुछ दिनों पहले बूढा पहाड़ गया था. वहां पहले कभी कोई नहीं गया था. वहां लोगों से मिला तो पता चला वो आदरणीय गुरुजी जी के बेटे से मिलने आये हैं. 40 साल पहले वहां आदरणीय बाबा गए थे. लोगों से मिलकर मन भावविभोर हो गया था. बूढ़ा पहाड़ के लोगों को विभिन्न योजनाओं से जल्द जोड़ा जाएगा.



