
रांची: झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार (18 फरवरी) को पद और गोयनीयता की शपथ ली. झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने राज्यपाल राधाकृष्णन को शपथ दिलाई.
राज्यपाल बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह समेत राज्य मंत्रिमंडल के सभी मंत्री, विधायक, अध्यक्ष और अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित किया गया था. मौके पर राज्यपाल की पत्नी, उनके परिजन, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी समेत अन्य मौजूद थे.