
झारखंड के नव नियुक्त गवर्नर सीपी राधाकृष्णन आज रांची आ गए. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पदाधिकारियों ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया. गवर्नर को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया. झारखंड के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस के विदाई के दौरान आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया. राज्यपाल सपरिवार संग मुंबई के लिए रवाना हो गए. रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है.