
रांची: देश की सबसे बड़ी हॉस्पिटल चेन ‘अपोलो’ रांची में 200 बेड का मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है. नगर विकास विभाग ने रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा है और स्मार्ट सिटी एरिया में अपोलो अस्पताल निर्माण के लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. विभाग ने नियमानुसार तत्काल कार्रवाई करने को कहा है ताकि अस्पताल निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू हो सके.