Site icon ranchilive

‘हेरा फेरी’ फिल्म के तीसरे सीक्वल में भी साथ नजर आ सकते है अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल

मुंबई: फिल्म ‘हेरा फेरी’ के तीसरे सीक्वल में भी बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी साथ नजर आ सकते है. फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने इसे लेकर बीते दिनों फिल्म के निर्माताओं को हामी भर दी है. इस फिल्म के पहले और दूसरे सीक्वल में तीनों अभिनेताओं ने जबरदस्त कॉमेडी के जरिये भारतीय सिनेमा प्रेमियों का मन मोह लिया था. दर्शकों को भी बड़े परदे पर हेरा फेरी के तीसरे सीक्वल का इंतजार है.

पहले जॉन अब्राहम या कार्तिक आर्यन को लाने की थी चर्चा:

आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म ‘हेरा फेरी’ के तीसरे सीक्वल में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम या कार्तिक आर्यन को लाने की चर्चा थी. मगर दर्शकों की मांग को देखते हुए अक्षय कुमार को ही फिल्म में वापस लाने की तैयारी कर ली गयी है. हालांकि अबतक फिल्म के रिलीज को लेकर कोई तारीख तय नहीं की गयी है, लेकिन फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. हेरा फेरी के पहले और दूसरे सीक्वल ने बड़े परदे पर कॉमेडी का अलग बेंचमार्क स्थापित किया था. आज भी दर्शक हेरा फेरी के तीसरे सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

Exit mobile version