
रांची: 1989 बैच के आईपीएस अफसर अजय कुमार सिंह झारखंड के नए पुलिस कप्तान बनाये गए है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है. नीरज सिन्हा के 11 फरवरी को स्वतः पदभार छोड़ने के बाद से डीजीपी का पद राज्य में खाली था. मंगलवार को गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी.
आईपीएस अजय कुमार सिंह झारखंड पुलिस हाऊसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक थे. वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी थे. अब इन्हे स्थानांतरित करते हुए झारखंड का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. आपको बता दें कि अजय कुमार सिंह 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है.