
रांची: सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े बेटे विवेक कुमार महतो ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. आत्महत्या करने के पीछे क्या वजह रही है अब तक पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि विवेक दिल्ली में बीटेक की पढ़ाई के बाद गेट एग्जाम की तैयारी कर रहा था. वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्यमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई.
जनरल कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था विवेक:
जानकारी के अनुसार बेटे की आत्महत्या की खबर के बाद विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी की तबीयत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि विवेक इंजीनियरिंग कर जनरल कॉम्पिटिशन का तैयारी कर रहा था. सूत्रों के अनुसार, विवेक महतो पिछले कुछ दिनों से अवसाद में चल रहे थे. उनका उपचार रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दोस्त के घर आया था:
मिली जानकारी के अनुसार विवेक कुमार महतो दिल्ली में रह कर गेट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. हाल ही में वो मूरी अपने दोस्त के घर आया हुआ था. जहां, उसने सुबह 10 बजे सल्फास की गोलियां खा ली. जिसके बाद उसे सिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ये उसे मेडिका अस्पताल में शिफ्ट किया गया. धीरे-धीरे विवेक के शरीर में जहर फैलता चला गया और कुछ ऑर्गन्स ने काम करना बंद कर दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.