
रांची: मंगलवार को चाईबासा में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ जवान संजीव कुमार को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स भेजा गया है. आज ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायल जवान को मेडिका अस्पताल से रांची एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली भेज दिया गया.
जवान के पैर को बहुत ज्यादा नुक्सान हुआ है:
मंगलवार को चाईबासा के टोंटो में हुए ब्लास्ट में सीआरपीएफ के संजीव कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. चाईबासा से एयरलिफ्ट कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया था. नक्सलियों द्वारा किये गए ब्लास्ट में संजीव कुमार का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है. वहीं, उनके शरीर के अन्य हिस्सों में भी गहरे जख्म है. संजीव की स्थिति को देखते हुए पुलिस मुख्यालय और राज्य सरकार की तरफ से यह निर्णय लिया गया कि उन्हें और बेहतर इलाज के दिल्ली भेजा जाये. जिसके बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली भेजा गया.
बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर:
घायल जवान को दिल्ली भेजने के फैसले के बाद रांची पुलिस के द्वारा मेडिका अस्पताल से रांची एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. इसके जरिये मात्र 21 मिनट में ही घायल जवान को ग्रीन कॉरिडोर की मदद से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचाया गया.
मंगलवार को भी एक जवान को किया गया एयरलिफ्ट:
मंगलवार को चाईबासा में हुए ब्लास्ट में ही घायल एक और जवान राकेश पाठक को भी मंगलवार के दिन ही ग्रीन कॉरिडोर बनाकर राज्य सरकार ने एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली भेजा था.
जवानों को एयरलिफ्ट करने की हो रही सराहना:
राज्य सरकार की ओर से घायल जवानों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा दिए जाने और एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सुगमता से अस्पताल से एयरपोर्ट तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना हो रही है. लोग सरकार और झारखंड पुलिस की तत्परता की तारीफ कर रहे है. साथ ही घायल जवानों की सलामती की भी दुआ कर रहे है.