
राजधानी रांची में 10 मई को झारखंड मुक्ति मोर्चा खतियानी जोहार महारैली करेगी. इस महारैली के साथ खतियानी जोहार यात्रा का समापन हो जाएगा. इस महारैली में राजयभर से दो लाख लोगो के शामिल होने का अनुमान है. बड़ी तादाद में पूरे झारखंड से आदिवासी मूलवासी समाज से जुड़े लोग इस महारैली में आएंगे. महारैली में झारखंड की कला संस्कृति की झांकिया भी देखने को मिलेगी. खतियानी जोहार यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी पदाधिकारियों को महारैली के लिए तैयार होने का निर्देश दिया है. यह रैली आदिवासी मूलवासियो की ऐतिहासिक महारैली होगी, इसीलिए इसकी तैयारी अभी से ही करने का निर्देश दिया गया है. हर कार्यकर्ता को कम से कम दस लोगो को खतियानी जोहार यात्रा और 1932 खतियान के आधार पर राज्य सरकार की बनाई गयी स्थानीय नीति को पहुंचाने का जिम्मा दिया जाएगा. 14 फरवरी को खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण समाप्त होने के बाद यह यात्रा सीधा 18 अप्रैल से धनबाद में शुरू होगी. जिसका समापन राजधानी रांची में भव्य रैली के रूप में होगा.