Uncategorized

‘पठान’ ने रिलीज से पहले ही रांची में तोड़े एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड

रांची: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज से पहले ही देशभर में धूम मचा दी है. अगर बात राजधानी रांची की करें, तो यहां भी पठान ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. रांची के सिनेमाघरों में ‘पठान’ फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है. ‘पठान’ 26 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में उतरेगी. पठान फिल्म की ऐसी दीवानगी देखी जा रही है कि सिनेमाघरों ने सुबह 6 बजे से ही फिल्म को बड़े परदे पर दिखाने की तैयारी कर ली है.

हिनू स्थित फन सिनेमा में पठान के पहले दिन के शो के लिए टिकटों की बिक्री तेजी से हो रही है. संचालक विमल ने बताया कि एडवांस बुकिंग का रिस्पांस काफी अच्छा है, शो के हाउस फुल होने की उम्मीद है. रांची के लगभग सभी सिनेमाघरों में पठान फिल्म की एडवांस बुकिंग शुक्रवार रात से ही शुरू हो गयी है.

कई संगठनों ने किया फिल्म का विरोध:

फिल्म पठान के बेशर्म गाने के विवाद के बाद कई संगठनों ने विरोध किया था. रांची समेत देशभर में फिल्म का विरोध देखने को मिल रहा था. मगर एडवांस बुकिंग और दर्शकों के रिस्पांस से ऐसा लग रहा है मानो फिल्म के विरोध ने ही फिल्म के सुपरहिट होने के लिए असली पब्लिसिटी कर दी है.

सुबह 6 बजे से ही प्रीमियम फॉर्मेट में दिखाई जाएगी फिल्म:

शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ के साथ 4 साल के बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे है. दर्शको के रिस्पांस से ऐसा लग रहा है कि शाहरुख को लंबे समय के बाद बड़े परदे पर देखने की बेताबी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. सिद्धार्थ आनंद निर्देशित पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में है. भारत के लगभग सभी सिनेमाघरों में सुबह 6 बजे से ही फिल्म को प्रीमियम फॉर्मेट में दिखाने की तैयारी की जा चुकी है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यशराज फिल्म्स ने पठान को IMAX 2D, CGV 4DX 2D जैसे प्रीमियम फॉर्मेट में सुबह 6 बजे से ही दिखाने का फैसला किया है. और ये फैसला जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए किया गया है. ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों में ऐसी दीवानगी कम देखने को मिलती है. हमने साउथ की फिल्मों में ऐसा कई बार देखा है. रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों के लिए भी सुबह के शोज रखे जाते है और जनता भी सुबह से ही लाइन में लग जाती है. हालांकि अब ऐसा लंबे समय के बाद एक बॉलीवुड फिल्म के साथ हो रहा है. जनता के रिस्पांस को देखकर माना जा रहा है कि ‘पठान’ को पहले दिन 40 करोड़ की बंपर ओपनिंग मिलेगी. इस कमाई का एडवांस बुकिंग के आधार पर अनुमान लगाया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button