
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काम में लापरवाही या कोताही बरतने वाले अधिकारीयों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने जनता की योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बरत रहे अफसरों और लापरवाह अधिकारियों को बुधवार को चेतवानी दी थी कि अगर वे नहीं सुधरें तो उन्हें सुधार दिया जायेगा. काम में कोताही बरतने वाले अधिकारी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे. अब सीएम हेमंत सोरेन के इस कड़ाई का असर भी दिखने लगा है. सीएम हेमंत सोरेन ने काम में कोताही बरतने और खराब प्रदर्शन करने वाले गिरिडीह के तिसरी अंचल के सीओ को सस्पेंड कर दिया है. यही नहीं, सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद कोडरमा के चंदवारा प्रखंड के BDO और सतगावां के अंचल के CO को शो-कॉज जारी कर दिया गया है. सीएम हेमंत सोरेन ने 2023 को क्रियान्वयन का साल घोषित किया है. ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन ने साफ संदेश दे दिया है कि साल 2023 में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की खैर नहीं है. अब अधिकारियों को हर हाल में एसी कमरों से निकलकर जनता के बीच जाना होगा और योजनाओं का लाभ दिलाना होगा. ऐसा नहीं करने पर अब सीएम हेमंत सोरेन नहीं बोलेंगे, उनका एक्शन बोलेगा.